नेपाल ने फिर दिखाया धौंस, कहा लालबकेया नदी के तटबंध को हटाये भारत नहीं तो तोड़ देंगे, देश पर बाढ़ का खतरा बढ़ा

नेपाल लगातार भारत को आंखें दिखा रहा है। नेपाल के रौतहट जिला प्रशासन ने बंजरहा के पास भारतीय सीमा में नो मेंस लैंड से सटे हुए लालबकेया नदी के तटबंध के एक हिस्से को हटाने अन्यथा इसे तोड़ने की चेतावनी दी है।

नो-मेंस लैंड में अतिक्रमित कर तटबंध बनाने का आरोप

नेपाल ने आरोप लगाया कि बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग ने दो मीटर चौड़ा और 200 मीटर लंबा तटबंध नो-मेंस लैंड को अतिक्रमित कर बनाया है। नेपाल ने कहा है कि इसे हटाया नहीं गया तो इसे तोड़ कर हटा देंगे। इधर खतरा इस बात का है कि बरसात के इस मौसम में अगर तटबंध को हटाया गया, तो इलाके के लोगों को बाढ़ से जान-माल का भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।