केरल के:पडिक्कल में बोले पीएम मोदी, कहा- UDF और LDF में मैच फिक्सिंग

पीएम नरेंद्र मोदी आज दक्षिण भारत के दौर पर हैं। PM मोदी: केरल के पडिक्कल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जूडस ने ईसा मसीह को चांदी के लिए धोखा दिया, वैसे ही LDF ने सोने के चंद टुकड़ों के लिए केरल से गद्दारी की।

सीक्रेट UDF और LDF का दोस्ताना समझौता

पीएम मोदी ने कहा कि केरल की राजनीति का सालों तक रखा गया सबसे खराब सीक्रेट UDF और LDF का दोस्ताना समझौता था। पहली बार मतदान करने वाला युवा पूछ रहा है कि ये मैच फिक्सिंग क्या है? 5 साल एक लूटता और 5 साल दूसरा लूटता है। लोग देख रहे हैं कि कैसे UDF और LDF लोगों को गुमराह करते हैं। ये साफ है कि UDF और LDF के दो मकसद हैं, पहला- वोट बैंक की राजनीति को आगे बढ़ाना और दूसरा- जेब भरना।

श्रीधरन ने पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया

मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ने BJP केरल में विकास के विजन को आगे रख रही है। इसलिए जो लोग काम और विकास में विश्वास रखते हैं, वे BJP का साथ दे रहे है। मेट्रो मैन ई श्रीधरन ने पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया और उम्र के इस पड़ाव में वे केरल की सेवा में आ गए हैं। श्रीधरन ने लोगों को प्रेरित किया है।