पटना नगर निगम की महापौर , उपमहापौर एवं वार्ड पार्षद की चुनाब के बोटो की गिनती शुरू….

आज होगा पटना नगर निगम की महापौर , उपमहापौर एवं वार्ड पार्षदो की किस्मत का फैसला….

गौरतलब है कि नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के तहत पटना नगर निगम हेतु दिनांक 30 दिसंबर, 2022 को मतगणना होना है। तीन पदों यथा- पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद के पद पर ईवीएम द्वारा दिनांक 28 दिसंबर, 2022 को मतदान कराया गया है।
मतगणना के सुचारू रूप से संचालन हेतु सभी व्यवस्था की गई है। ए एन कॉलेज, पटना में पूर्वाहन 8:00 बजे से मतगणना होनी थी ।  22 कमरों में 320 टेबल पर काउंटिंग किया जाएगा।  1,056 मतगणना कर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें 352 मतगणना सहायक, 352 मतगणना पर्यवेक्षक एवं 352 माइक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं। निर्धारित मानक के अनुसार 10% मतगणना कर्मियों को सुरक्षित रखा गया है। सुरक्षित मतगणना कर्मियों की संख्या 96 है।
पार्षद पद के लिए जूलॉजी ब्लॉक (वार्ड संख्या 1-7), सीआरपीएफ ब्लॉक/ सत्येंद्र ब्लॉक (वार्ड संख्या 8-37) एवं आर्ट्स बिल्डिंग( शेष वार्ड) के 8 कमरों में 112 टेबल पर, उप मुख्य पार्षद पद के लिए एजुकेशन भवन के 10 कमरों में 108 टेबल पर एवं मुख्य पार्षद पद हेतु एग्जामिनेशन ब्लॉक के 4 कमरों में 100 टेबल पर मतगणना का संचालन किया जाएगा। तीन पदों- पार्षद, उप मुख्य पार्षद एवं मुख्य पार्षद- के लिए मतगणना कर्मियों का प्रवेश अलग-अलग गेट से होना है ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, पटना डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार मतगणना स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया जा रहा है।