लॉकडाउन के चलते नहीं मिल रहे ताजे फल, कुछ कीजिए ‘सरकार’

कोविड-19 के चलते पूरा देश लॉकडाउन है। ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद हैं। लेकिन सरकार ने कुछ जरूरी सेवाओं के साथ फल-सब्जियों के दुकानों को भी खुले रखने के आदेश दिऐ हैं। चूंकि फल देश के अनेक राज्यों से पटना के बाजार समिति फल मंडी पहुंचता है, ऐसे में अवरोध के कारण कारोबारियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। लिहाजा पटना फु्रट एसोशिएशन ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और मुख्य सचिव दीपक कुमार को पत्र लिखा है।

फु्रट एसोशिएशन के अध्यक्ष शशिकांत कुमार ने बताया कि यहां अनेक प्रदेशों से फल आते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते कई अवरोधों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ताजे फल उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। इस बावत एसोशिएशन ने पत्र लिखकर फल ट्रांसपोर्ट के आवागमन को सुलभ कराने की अपील की है।