राजधानी पटना के 468176 घरों का हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य संपन्न ,सैनिटाइजेशन में तेजी लाने का डीएम का निर्देश

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक की तथा आवश्यक निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान बैठक में पाया गया कि 468176 घरों का हाउस टू हाउस सर्वे का कार्य संपन्न हुआ है जो लक्ष्य का 98% है। जिला में हाउस टू हाउस सर्वे का लक्ष्य 473873 घर है। जिलाधिकारी ने सर्वेक्षण कार्य से जुड़े हुए तमाम कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त विहित प्रपत्र में रिकॉर्ड का संधारण कर तदनुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है । साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य मैं तेजी लाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने प्रखंड स्तर पर चिन्हित क्वेरेंटाइन सेंटर की जांच 30 अप्रैल को प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी द्वारा कराने का निर्देश दिया। क्वेरेंटाइन सेंटर में सभी आवश्यक व्यवस्था रखने का निर्देश दिया है। विदित हो की जीविका के माध्यम से राशन कार्ड विहीन परिवारों को चिन्हित करने की कार्रवाई जारी है। इस क्रम में पाया गया है कि पटना जिला के 33336 स्वयं सहायता समूह से कुल 392000 जीविका दीदी जुड़ी हुई हैं। वर्तमान में सरकार द्वारा राशन कार्ड विहीन परिवारों को चिन्हित करने का कार्य जीविका के ग्राम संगठनों के माध्यम से किया जा रहा है ।इसके तहत जिले में कुल 2173 ग्राम संगठनों द्वारा कुल 64713 जीविका से जुड़े हुए तथा 40885 परिवारों को चिन्हित किया गया है। अर्थात कुल मिलाकर 105598 परिवारों को सर्वे के माध्यम से चिन्हित किया गया है। इसकी सूची ग्राम संगठन द्वारा प्रखंडों में उपलब्ध कराया गया है जहां इसकी प्रविष्टि सहयोग पोर्टल पर किया जा रहा है । जिलाधिकारी ने नगर निकायों को सफाई कर्मियों के माध्यम से किए जा रहे सफाई कार्य के दौरान सैनिटाइजर का प्रयोग करने तथा सोशल डिस्टेंस का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है ।इसके लिए कार्यस्थल पर साबुन रखने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने को कहा है। जिलाधिकारी ने उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए सभी अनुमंडल पदाधिकारी को जन वितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करने तथा आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को भी खाद्यान्न की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने तथा इसके लिए सभी एहतियाती उपाय करने का निर्देश दिया है।