बिहार में कोरोना वायरस के आज 42 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 653

बिहार में रविवार सुबह को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार आज तीसरे अपडेट के बाद  कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए, जिनमे से पटना के परनामी मंदिर के पास,अलामगंज, बाद एवं बेलची से है, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 653 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 318 लोग ठीक हुए हैं और 6 लोगों की मौत हुई है वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 333 है।


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल मामलों में से सर्वाधिक मामले मुंगेर (104), रोहतास (59), बक्सर(56), पटना (54), नालंदा (39), सीवान (33) और  बेगुसराय (25) हैं। जहाँ नए मामलों में से सहरसा (7), मधेपुरा(7), किशनगंज (8), बेगुसराय, ईस्ट चंपारण (4) पटना-मुजफ्फरपुर -अरवल 3-3-3, , दरभंगा-गया 2-2 अररिया में 1-1 मामले सामने आए हैं। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 37 जिले प्रभावित हुए है। गौरतलब है कि पॉजिटिव हुए लोगों में महिला पुरुष का अनुपात 1:1.8 है।  अब तक कुल 31,552 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।