राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही है जहां पटना स्थित एम्स में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लिया हैं । इस घटना के बाद एम्स अस्पताल में अफरातफरी मच गयी हैं। मौके पर पुलिस पहुँच मामले की पड़ताल कर रही है। आपको बता दे कि खगौल निवासी युवक दिल्ली में लोको पायलट था और इन दिनों वह पटना के खगौल आया हुआ था। अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद जांच हुईं तो युवक कोरोना पॉजिटिव मिला जिसके बाद युवक को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया। इधर कुछ दिनों से पीड़ित मरीज लगातार कमजोर होता जा रहा था और कोरोना की जानकारी होते ही डिप्रेशन में चला गया था। सोमवार को डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी नियमित चेकअप कर दूसरे मरीज के वार्ड में गये और इधर कुछ ही देर हुआ था की युवक अपने वार्ड में लगे पंखा में कपड़े का रस्सी के सहारे गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर लिया डाक्टर स्वास्थ्यकर्मी जब तक देखते की पीड़ित कोरोना मरीज मर चुका था।
पटना एम्स में कोरोना पॉजिटिव मरीज ने की खुदकुशी, खगौल का रहने वाला था युवक
State Desk
June 22, 2020
You must be logged in to post a comment.