बिहार में भी बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 88 नए मामले आए, AIIMS पटना में दो की मौत

बिहार में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं।पटना में 24 घंटे में 41 नए मामले आए हैं। बिहार में 88 नए मामले आए हैं। प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 472 पहुंच गई है जिसमें पटना में सबसे अधिक 217 मामले हैं। 24 घंटे में पटना AIIMS में दो मौत हुई जिसमें एक पटना सिटी और दूसरा गया का संक्रमित था।

बिहार भर में 24 घंटे में 55,376 जांच हुई

बिहार भर में 24 घंटे में 55,376 जांच हुई है। बीते 24 घंटे में पटना में कुल 3585 सैंपल की जांच हुई है। इसमें एंटीजन टेस्ट 1361 और आरटी-पीसीआर 2217 हैं।

पटना AIIMS में शनिवार को कुल 29 संक्रमित भर्ती

पटना AIIMS में शनिवार को कुल 29 संक्रमित भर्ती थे, इसमें दो नए संक्रमित आए और दो को डिस्चार्ज किया गया। 24 घंटे में दो की जान चली गई है।