
Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241
बिहार में बह रही ठंडी बयार ने राज्य के लोगो को ठिठुराने का कार्य शुरु कर दिया है। बिहार के सभी हिस्से में तापमान तेजी के साथ नीचे जा रहा है। खासतौर पर रात के तापमान में पिछले कुछ दिनो से अचानक गिरावट देखने को मिल रही है, हालांकि दिन के वक्त सुर्य के होने से लोगो को थोड़ी राहत है। लेकिन मौसम विभाग ने जो नई जानकारी साझा की है उसके मुताबिक 25 नवंबर के बाद दिन के तापमान में भी तेजी के साथ गिरावट देखने को मिलेगी, यानी ठंड अपने टॉप गियर की तरफ होगा।
आईएमडी के मुताबिक बिहार में ज्यादातर जगह पर मौसम शुष्क बना रहेगा, हालांकि 10 से 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। फिलहाल रात के वक्त ज्यादा ठंड महसूस हो रही है लेकिन 25 नवंबर के बाद दिन के तापमान में भी गिरावट होने के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक के दिन के तापमान में तकरीबन 3 डिग्री तक की गिरावट तो दर्ज हो सकती है। सोमवार को पटना का अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री दर्ज किया गया।
सोमवार को गया का न्यूनतम तापमान सबसे कम यानी 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अगले 3 से 4 दिनों में बिहार के अंदर देखने को मिलेगा। ठंडी हवाएं जैसे ही बिहार में एंट्री लेंगी उसके बाद धूप से महसूस होने वाली गर्माहट खत्म होने लगेगी और मौसम सर्द हो जाएगा। इसके साथ ही साथ ठिठुरन बढ़ जाएगी, ऐसे मौसम में बुजुर्गों और बच्चों को ज्यादा बचने की जरूरत है।
You must be logged in to post a comment.