बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद बॉलीवुड के कुछ बड़े हस्तियों पर आरोप लगने लगे हैं। वहीं इस मामले को लेकर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एक्टिव हो गये हैं। चिराग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखी है।
उन्होंने खत में लिखा कि कि उनके कई जानने वालों ने कहा कि बाहरी होने के कारण और गुटबंदी हावी होने की वजह से कई फिल्म निर्माताओं ने सुशांत का बहिष्कार कर दिया। जिसके सदमें के बाद सुशांत सिंह ने आत्महत्या कर ली।
मामले की जांच करवाने की मांग
इन सब को लेकर लोजपा चीफ चिराग पासवान ने महाराष्ट्र के सीएम को खत लिखकर इस मामले में गहरी जांच करवाने की अपील की है। चिराग पासवान ने कहा है कि इस मामले को सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी मार्मिक हादसा ना हो सके।
You must be logged in to post a comment.