नए कोरोना वायरस से ब्रिटेन में मचा खौफ, भारत ने आज रात 12 बजे से ब्रिटेन की सभी उड़ानों पर लगाई रोक

कोरोना के नए स्ट्रेन मिलने से एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. ब्रिटेन के बाद इटली में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने से विश्वभर में हड़कंप मचा गया है. यहां तक कि कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से आवाजाही पर रोक लगा दी. इसी कड़ी में भारत सरकार ने भी ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है. फ्लाइट्स पर बैन का समय आज रात 12 बजे से शुरू होगा. उससे पहले आने वाली फ्लाइट्स के हर पैंसेजर के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. इस नए वायरस के चलते ब्रिटेन में राजधानी लंदन समेत कई इलाकों में फिर से लॉकडाउन लागू करना पड़ा है।

यह प्रतिबंध 22 दिसंबर, 11:59 बजे से प्रभावी हो जाएगा

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया, ‘ब्रिटेन में मौजूदा स्थिति को देखते हुए, भारत सरकार ने फैसला किया है कि ब्रिटेन से भारत आने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी रूप से 31 दिसंबर, 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया जाएगा। यह प्रतिबंध 22 दिसंबर, 11:59 बजे से प्रभावी हो जाएगा।’