20 मई को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा। बिहार के 5 लोकसभा सीट सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर में मतदान अगले सोमवार को होगा। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल 15 मई को पटना आ रहे हैं और परसो 16 मई को वो सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
16 मई को अमित शाह की रैली की तैयारी की जा रही है। 15 मई को पटना आने के बाद अमित शाह होटल मौर्या में रात्रि विश्राम करेंगे और अगले दिन सीतामढ़ी और मधुबनी के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां पहुंचकर वो एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे और लोगों से एनडीए प्रत्याशी को वोट देने की अपील करेंगे।
You must be logged in to post a comment.