बीपीएससी पेपर लीक मामले में आरा के एक कॉलेज पर गिरी गांज, कॉलेज में लगे सीसीटीवी ने पुलिस को किया हैरान…….

बीपीएससी पेपर लिक मामले में अब आरा के एक और कॉलेज की भूमिका संदिग्ध पाई जा रही है। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा के पर्चा लीक के मामले में शहर के महाराजा कॉलेज भी डीजीपी द्वारा गठित एसआइटी की जांच के जद में आ गया है। इसको लेकर पुलिस द्वारा शुक्रवार को कॉलेज पहुंच कर कॉलेज में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया।

दो कर्मियों को परीक्षा में ड्यूटी देने के लिए दबाव, छात्रा का अलग से एग्जाम
बता दें कि शिक्षा विभाग के एक अधिकारी द्वारा कुंवर सिंह कॉलेज में परीक्षा के दौरान दो कर्मियों को परीक्षा में ड्यूटी देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन महाराजा कॉलेज के केंद्राधीक्षक द्वारा कॉलेज में क्षमता से अधिक कर्मचारी रहने के कारण परीक्षा ड्यूटी देने से इन्कार कर दिया गया। वहीं, महाराजा कॉलेज में परीक्षा के दौरान एक छात्रा दूसरे जगह बैठ कर परीक्षा दे रही थी। जांच के क्रम में कॉलेज प्रबंधन द्वारा संज्ञान आने पर उसकी परीक्षा को रद्द कर दिया गया।

आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में हंगामा
गौरतलब है कि आरा के वीर कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा को लेकर हंगामा हुआ था। जिसके बाद यह सेंटर जांच दायरे में आया। पेपर लीक होने के बाद इस सेंटर पर जांच की आंच सबसे अधिक पड़ी।