अपनी बेहतरीन कोरियोग्राफी के साथ ही साथ अपने स्टाइलिश अंदाज को लेकर भी चर्चा में रहने वाले कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस बीते दिनों एक वीडियो के चलते खूब ट्रोल हुए थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिस के चलते टेरेंस पर नोरा फतेही को गलत ढंग से छूने का आरोप लगा था,जिसके बाद ट्रोल्स ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई गई थी। ऐसे में अब टेरेंस ने इस पर रिएक्ट किया है और अपनी बात रखी है
टेरेंस ने आरोपों को बताया गलत
हाल ही में टेरेंस लुईस, मनीष पॉल के पॉडकास्ट शो में पहुंचे जहां उन्होंने नोरा संग उनके वायरल वीडियो पर भी रिएक्ट किया। टेरेंस ने सभी आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि मलाइका कोविड की वजह से शो में नहीं आई थीं तो ऐसे में नोरा उस दिन शो में आई थीं। बतौर स्पेशल गेस्ट, शो में शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी पत्नी पहुंचे थे, ऐसे में गीता कपूर ने कहा था कि हम सभी उन्हें नमस्कार करते हुए वेलकम करेंगे।
मुझे याद भी नहीं…
नमस्कार करते हुए नोरा को गलत ढंग से छूने के आरोप पर टेरेंस ने कहा, ‘मुझे तो याद भी नहीं कि मेरा हाथ नोरा को छुआ था, मुझे नहीं पता कि हकीकत में हाथ लगा भी या नहीं। सच कहूं तो नोरा दो हफ्ते पहले शो में आईं थी और मुझे उनके साथ डांस करने के लिए कहा था। मैं ऐसा क्यों उनके साथ कुछ करूंगा, जबकि वहां चार कैमरे आस पास लगे हैं। ये बहुत घटिया बात है, मुझे बेवजह गालियां पड़ी हैं।
गलत करने का सोच भी नहीं सकते….
टेरेंस ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर उसे जूम कर-कर के शेयर किया जाने लगा। मैंने नोरा को कॉल किया तो पता लगा कि हम दोनों की कॉल्स आ रहे हैं। मैंने नोरा के साथ काफी करीब रहकर डांस कर चुका हूं और जब आप ऐसा करते हैं, तो कुछ गलत करने का सोच भी नहीं सकते हैं। हम दोनों डांस पर फोकस करते हैं और एक साथ दो काम तो नहीं कर सकते हैं।’
You must be logged in to post a comment.