
हाल ही में राजू श्रीवास्तव को लेकर तरह-तरह की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही थी। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने बयान जारी कर कहा कि, ‘राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर बनी हुई है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं और अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। निरंतर प्यार और समर्थन के लिए सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद।
राजू श्रीवास्तव हेल्थ अपडेट
राजू श्रीवास्तव के भतीजे कुशल श्रीवास्तव ने ईटाइम्स से बातचीत में उनकी हालत के बारे में बताया कि , राजू जी की हालत धीरे-धीरे और बेहतर हो रही है। डॉक्टर भी कह रहे है कि वो पॉजिटिव रिस्पांस दिखा रहे है। उनकी रिपोर्ट में नेगेटिव रिजल्ट के कोई संकेत नहीं है। राजू जी ने हाथ-पैर हिलाए जिसकी जानकारी डॉक्टरों ने हमें दी है। वह एक फाइटर है, वह वापस आएंगे।
राजू श्रीवास्तव अबतक बॉलीवुड के कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके है, जिसमें तेजाब, ‘मैंने प्यार किया’, ‘बाजीगर’, ‘बॉम्बे टू गोवा’, ‘आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया’, मैं प्रेम की दीवानी हूं शामिल है। राजू को महंगी कार का शौक है और उनके कार कलेक्शन में ऑडी क्यू7, बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज और इनोवा जैसी कई कारें शामिल हैं।
You must be logged in to post a comment.