
Warning: Undefined variable $defaults in /home/shiftindia/public_html/wp-content/plugins/wp-telegram-sharing/includes/plugin.php on line 241
देश के सबसे बड़े महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इस लेटर में सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन को लेकर काफी कुछ लिखा है। उसने 2017 मे डिनर पार्टी का जिक्र किया है। साथ ही पार्टी फंड को लेकर काफी बात लिखी है। इस लेटर में दावा किया गया है कि केजरीवाल की ओर से 50 करोड़ के बदले उसे राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था।
गौरतलब है कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर कि चिट्ठी ने तिहाड जेल को लेकर पूरे प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खडा किया था। अगर वाकई उसके द्नारा यह चिट्ठी लिखी गई है तो निश्चित ही यह जांच का विषय होना चाहीए।
You must be logged in to post a comment.