बिहार में अगर इनकी सरकार बनी तो उपमुख्मंत्रियों की होगी खिचड़ी, उपेन्द्र कुशवाहा ने क्या कहा जानिए…

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता लगातार बड़े-बड़े वादे और घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में जीडीएसएफ के नेता और रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अगर बिहार में उनकी सरकार बनती है तो 4 उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।

चार उपमुख्यमंत्रियों में एक महिला भी होंगी शामिल

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जो भी चार उपमुख्यमंत्री बनाएंगे जाएंगे, वे सभी सामाजिक ही होंगे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में ये भी ऐलान कर दिया कि चार उपमुख्यमंत्री में एक महिला भी शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास से किसी को कोई मतलब नहीं है. सब कुर्सी की लड़ाई के लिए बस चुनाव लड़ रहे हैं।

तेजस्वी के माला पहनने पर भी कुशवाहा का हमला

रालोसपा चीफ ने तेजस्वी यादव के प्याज की माला मामले पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को प्याज की माला पहनाइए या फिर कुछ और की. उन्होंने कहा कि अब आपकी दाल नहीं गलने वाली है. कुशवाहा ने इसके अलावा चिराग पासवान पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि वे सात निश्चय मामले में घोटालेबाजों को जेल भेजने की बात कर रहे हैं. जनता भी अब जान चुकी है कि कौन घोटाला करता है?