Breaking News समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का कोरोना रिपोर्ट आया पॉजिटिव।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष की पत्नी डिंपल यादव का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है। जिसकी जानकारी डिंपल यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दिया है और साथ ही उनके संपर्क में आए सभी लोगो से corona की जांच करवाने का भी अपील किया है।
जिसके बाद अखिलेश यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल से यह कहा कि परिवार के लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से हम तीन दिनों के लिए एहतियात बरतते हुए सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पाएँगे। आज की इगलास की ‘सपा- रालोद’ की संयुक्त रैली की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएँ व सभी कार्यकर्ताओं से पूरे उत्साह और ऊर्जा से सक्रिय रहने की अपील करता हूं।
आपको बता दें कि डिंपल यादव के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद ।उनकी बेटी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि अखिलेश यादव की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है।