अजय कुमार थे महागठबंधन के उम्मीदवार, तेजस्वी यादव अमित कुमार को जीताने के लिए मांग रहे थे वोट

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव धुआंधार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। बिहार में दूसरे चरण के 17 जिलों की 94 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। इस दौरान सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। इस बीच शुक्रवार को समस्तीपुर जिले में आयोजित चुनावी सभा के दौरान मंच से राजद नेता तेजस्वी यादव अपने ही उम्मीदवार का गलत नाम ले बैठें, जिसके बाद सभा में पहुंची भीड़ ने उनको सही नाम बताया।

अजय थे उम्मीदवार, अमित के लिए वोट मांग रहे थे तेजस्वी

दरअसल, समस्तीपुर के विभूतिपुर में जब तेजस्वी यादव महागठबंधन के उम्मीदवार अजय कुमार के लिए वोट मांगने पहुंचे। तब तेजस्वी यादव ने मंच से बार-बार कहा कि आप अपना एक-एक वोट अमित कुमार के लिए दें।

भीड़ ने बताया, कौन हैं उम्मीदवार

तेजस्वी के इतना कहते ही भीड़ में से आवाज आई और सही नाम अजय कुमार है। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने भी भूलसुधार किया और अजय कुमार के लिए वोट मांगा। गौरतलब है कि विभूतिपुर से महागठबंधन के लिए उम्मीदवार अजय कुमार मैदान में हैं।