
पटना में बीजेपी एनआरआई सेल ने ‘द मोदी कॉन्क्लेव’ का आयोजन किया. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विकास के पर्याय माने जाते हैं. मोदी का अर्थ ही है ‘मास्टर ऑफ डेवलपिंग इंडिया’ आज घर-घर, गली-गली में भारत की चर्चा है. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का डंका बजता है. इस देश में इतना धार्मिक प्रधानमंत्री मैंने नहीं देखा. यही वजह है कि वे एकाग्रता से देश की तरक्की के लिए बिना थके, बिना रुके, निरंतर कार्य करते हैं।
बिहार के युवाओं के विकास के लिए भी मोदी सरकार तत्पर
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के युवाओं के विकास के लिए भी मोदी सरकार तत्पर है, क्योंकि युवा को उनसे बहुत उम्मीदें हैं. 2020 में एनडीए की सरकार जब बिहार में आई तो 15 एथेनॉल कंपनी यहां आई, जिससे यह पता चलता है हमारी नियत सही है. हम बिहारी परिश्रम के लिए जाने जाते हैं. हम ही बॉटम हैं, हम ही टॉप हैं. वहीं, बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, जो आज सुरक्षित हाथों में है और यहां विकास की रफ्तार तेजी से चल रही है. बिहार की छवि काफी बदली है
You must be logged in to post a comment.