कुमार विश्वास ने सुशांत सिंह के याद में लिखा कविता, ”तुम गए क्या शहर सूना कर गए, दर्द का आकार दूना…”

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कुमार विश्वास काफी स्तब्ध है और अबतक तीन-चार ट्वीट कर चुके हैं. उन्होंने अपनी एक कविता ट्वीट करके उन्हें याद किया है और कहा कि मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, कल से कुछ लिख-पढ़ नहीं पा रहा हूं.

विश्वास ने सुशांत सिंह को अपने कविता के माध्यम से याद किया

दरअसल, 34 वर्षीय सुशांत की मौत को लेकर बॉलीवुड से लेकर पूरा देश हैरान है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा है कि एक उज्ज्वल युवा अभिनेता बहुत जल्द चला गया. वहीं, कवि कुमार विश्वास भी सुशांत सिंह को अपने कविता के माध्यम से याद किया है. कविता ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि…

&

;

“तुम गए क्या शहर सूना कर गए,

दर्द का आकार दूना कर गए..”

जिसका अर्थ है कि सुशांत के मौत के बाद दर्द और दोगुना हो गया है. इस ट्वीट में उन्होंने कहा है कि कल से कुछ लिख-पढ़-सोच नहीं पा रहा हूँ ! प्यारे छोटे भाई-बहिनों, जो बनना चाहते हो बनो, खूब कोशिश करो पर वो “कुछ” बनने की इतनी ज़्यादा भी कोशिश मत करो कि तुम पूरे ही टूट जाओ ! ज़रा उनकी तो सोचो यार, जिन्हें तुम्हारे पूरे टूट जाने के बाद तुम्हारी ही किरचें अकेले चुननी पड़ती हैं !