बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को वृक्षारोपण के राज्यव्यापी अभियान, पटना जिला में प्रति पंचायत एक यूनिट अर्थात 200 पेड़ लगाने की योजना

बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को वृक्षारोपण के राजव्यापी अभियान चलाया जाएगा. इस बार राजव्यापी अभियान चलाकर ढाई करोड़ पौधे लगाये जाएंगे। इसका नाम मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण रखा गया। मिशन 2.51 करोड़ पौधारोपण के तहत के लगाये जाने वाले 2.51 करोड़ पौधों में से लगभग 78 लाख पौधे आम, अमरूद, जामुन, कटहल, आंवला, बेल आदि फलदार वृक्षों व शेष पौधे सागवान, महोगनी, शीशम, पीपल, बरगद के होंगे।

प्रति पंचायत एक यूनिट अर्थात 200 पेड़ लगाने की योजना

पटना जिला में इस अभियान को सफल बनाने के लिए उप विकास आयुक्त सह जिला पदाधिकारी ने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर पौधारोपण के पुनीत कार्य में सहभागिता सुनिश्चित करने का दिया निर्देश। पटना जिला के 288003 वृक्षारोपण के लक्ष्य के विरुद्ध 251604 पौधों का रोपण किया जा चुका है। अर्थात लक्ष्य के विरुद्ध 87 प्रतिशत की उपलब्धि प्राप्त की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त को प्रति पंचायत एक यूनिट अर्थात 200 पेड़ लगाने की योजना है। इसे कार्य रूप देने हेतु तैयारी जोरों पर है।

 प्रखंडवार वृक्षारोपण की उपलब्धि निम्नवत

अथमलगोला 6600 बख्तियारपुर 14000, बाढ़ 10,000 बेलछी 6800, बिहटा 15800 विक्रम 14200 दानापुर 10400 दनियावां 7800 धनरूआ 16600, दुल्हन बाजार 11600, फतुहा 13600 घोसवरी 8000, खुसरूपुर 3000 मनेर 15600 मसौढ़ी 18800, मोकामा 11,000 नौबतपुर 11800 पालीगंज 14400 पंडारक 14000 पटना सदर 6400 फुलवारीशरीफ 6800 पुनपुन 10600 संपतचक 3800 है।

मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी को वृक्षारोपण अभियान के तहत संचालित कार्य का लगातार अनुश्रवण करने तथा अधिकारियों एवं कर्मियों को सक्रिय बनाकर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कोविड-19 के तहत मास्क का प्रयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया है।