दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू, राहुल, प्रियंका समेत कई नेता पहुंचे एआईसीसी कार्यालय

आज दोपहर 12 बजे चुनाव आयोग मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए चुनाव की तारीखों का एलान कर सकता है। इस बीच, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। यह बैठक एआईसीसी कार्यालय में चल रही है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए कार्यालय में पहुंच गई हैं। साथ ही कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी मौके पर पहुंचे हैं।

विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की संभावना

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी की कार्यसमिति की बैठक आज राजधानी दिल्ली में हो रही है। इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही इस बैठक में महिला आरक्षण पर बना नया कानून पर भी चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इस बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक हालात, जाति जनगणना, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग और कुछ अन्य राजनीतिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा संभव है। कांग्रेस कार्यसमिति की यह बैठक मुख्यालय पर होगी। इस बैठक में हिस्सा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए हैं