भारत-चीन सीमा पर जान न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के प्रति कॉलेज ऑफ कॉमर्स परिवार ने अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की, प्राचार्य ने कहा पूरा देश उनके परिवारों के साथ

भारत चीन सीमा के गलवान घाटी पर राष्ट्रीय सार्वभौमिकता तथा सीमा की अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए अपनी जान न्योछावर कर देने वाले भारतीय वीर शहीद जवानों के प्रति कॉलेज ऑफ कॉमर्स , आर्टस एंड साइंस परिवार अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की है। इन वीर सपूतों के जज्बे को सलाम करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि महाविद्यालय परिवार औऱ पूरा देश उन परिवारों के साथ खड़ा है जिन्होंने देश का गौरव बढ़ाने के लिए अपना लाल खोया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह एक अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील मामला है। मीडिया से लेकर व्यक्तिगत अभिव्यक्ति में भी काफी संयम बरतते हुए हमें संकल्प लेने की जरूरत है कि भारत सरकार और सेना का परिस्थिति के अनुकूल जो निर्णय होगा हर एक नागरिक उसके साथ खड़ा होगा तथा राष्ट्र की अस्मिता और अखंडता को कायम रखने के लिए जरूरत पड़ने पर हम अपनी कुर्बानी से भी पीछे नहीं हटेंगे। पूरा महाविद्यालय परिवार संकल्पित होकर पुनः इन शहीद जवानों के प्रति अश्रुपूरित श्रद्धांजलि एवं श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।