मणिशंकर अय्यर का विवादित बयान, जम्मू-कश्मीर जाने वाले केन्द्रीय मंत्रियों को कहा ‘कायर’

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद अब केन्द्र सरकार केन्द्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर दौरे पर भेज रही है। इसे लेकर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने केरल के मलप्पुरम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर जाने वाले केंद्रीय मंत्रियों को कायर करार दिया। उन्होंने कहा कि 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर भेजा जा रहा है, जिसमें से सिर्फ पांच कश्मीर जा रहे हैं।

नाम लिए बगैर बीजेपी को कहा धोखेबाज

मणिशंकर अय्यर ने कहा, ’जम्मू कश्मीर में कितने चुनाव हुए? चुने गए लोगों में से कुछ लोग ऐसे हैं जो चुने गए और अब धोखा देने का फैसला किया है जिसके लिए वे खड़े थे। वे 36 केंद्रीय मंत्रियों को जम्मू-कश्मीर भेज रहे हैं। इन कायरों को देखिए। इनमें से 31 जम्मू जा रहे हैं और सिर्फ 5 कश्मीर।’
मणिशंकर अय्यर यहीं नहीं रुके। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बगैर धोखेबाज करार दिया। उन्होंने कहा, ’ये लोग धोखेबाज हैं। ये जनता के प्रतिनिधि नहीं हैं। अगर होते तो कई साल पहले से चुने गए होते।’

उन्होंने आगे कहा ’आप ही ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है, आप ही उनको सिंहासन से उतार सकते हो।’ उन्होंने प्रदर्शन में मदद का प्रस्ताव भी दिया। संबोधन के दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए और जिक्र किए करारा हमला भी बोला।