कोरोना संकट : उद्धव ठाकरे ने रिटायर्ड सेना के अधिकारियों से मांगी मदद, कहा संकट की घड़ी में आगे आइये

कोरोना वायरस ने अब तक भारत के लगभग 5000 लोगों को अपने चपेट में ले लिया है। महाराष्ट्र देश के अधिक प्रभावित राज्यों में से एक है। इस संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सेना के रिटायर्ड अधिकारियों से मदद मांगी है। उन्होंने उन रिटायर्ड अधिकारियों से अपील की है, जिन्हें स्वास्थ्य के क्षेत्र में थोड़ा अनुभव हो। अपील करते हुए श्री ठाकरे ने कहा कि इस संकट के समय उन्हें मदद के लिए आगे आना चाहिए।

इस ई-मेल आईडी पर संपर्क करें

राज्य के नाम अपने संबोधन में कहा कि सेना में रहते हुए जिन्होंने किसी भी मेडिकल के क्षेत्र में काम किया है, चाहे डॉक्टर हो-नर्स या फिर वार्ड बॉय, हमें इस वक्त आपकी जरूरत है। वह तुरंत सरकार से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा सरकार की ओर से एक ई-मेल आईडी भी जारी की गई है।[email protected] जिसपर संपर्क किया जा सकता है।
राज्य में लगातार कोरोना वायरस के मामलों को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम जल्द ही रैपिड टेस्ट किट के तहत टेस्ट करेंगे. अभी तक राज्य में 21 हजार लोगों को क्वारनटीन किया गया है, 2200 लोग आइसोलेशन में हैं. मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य में अबतक 15-17 हजार टेस्ट किए जा चुके हैं।