धर्म विरोधी बयान देकर फंस गये विधायक जी, सपा ने देशद्रोह का केस ठोकने की मांग की

लॉकडाउन में धर्म विरोधी बयान देकर यूपी के बीजेपी विधायक फंसते नजर आ रहे हैं। मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की बात कहने वाले विधायक जहां ये कह रहे हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा है तो वहीं उनकी अपनी पार्टी बीजेपी ने भी बयान को गलत ठहराया है। जबकि विपक्ष दल समाजवादी पार्टी ने तो सुरेश तिवारी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है।

मुसलमानों से सब्जी न खरीदीने की बात कही थी

देवरिया जिले की बरहज विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेश तिवारी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वो अपने आसपास मौजूद लोगों से ये कह रहे हैं कि मुसलमानों से सब्जी न खरीदें. इस वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है. समाजवादी पार्टी ने विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

सपा ने की देशद्रोह का केस ठोकने की मांग

वहीं अब विपक्ष भी इसे लेकर हमलावर दिख रहा है। सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि बीजेपी विधायक ऐसे समय में भी समाज में जहर घोलने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा होना चाहिए और उन्हें जेल भेज देना चाहिएा।