सुशील मोदी के आइडिया को चुनाव आयोग ने किया खारिज कहा नहीं है ऑनलाईन चुनाव का कोई कानून

बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में ऑनलाइन वोटिंग कराने की सुशील मोदी के आईडिया को चुनाव आयोग ने असंभव बता खारिज कर दिया है। आयोग का कहना है कि भारत जैसे देश में ऑनलाइन चुनाव कराने के लिए जरूरी संसाधन जुटा पाना कठीन है।चुनाव आयोग ने अभी तक किसी चुनाव में ऑनलाइन चुनाव पर कोई प्रयोग भी नहीं किया है। न इसे लेकर कोई कानून बना है।

हम आपको बता दें कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कोरोना संकट को देखते हुए ऑनलाइन वोटिंग की संभावना जतायी थी।