बिहार की राजधानी पटना से एक बार फिर लचर सरकारी नीतियों और भवण निर्माण में लापरवाही का मामला सामने आया है। खबर है कि राजधानी के बेली रोड में अवस्थित बिहार पुलिस मुख्यालय का दूसरा प्रवेश द्वारा ढ़ह गया है। जिसके कारण वहां तैनात एक सिपाही मलवे में दबकर बुरी तरह घायल हो गया। घायल सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां वहां उसका इलाज करवाया जा रहा है। आपको बता दें कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में अवस्थित सरदार पटेल भवन के निर्माण के अभी ज्यादा वक्त नहीं हुए हैं। लेकिन इसके बाद लापरवाही और बदइंतजामी की यह तस्वीर देखने को मिल रही है। जो कहीं न कहीं लचर सरकारी व्यवस्थाओं को दर्शाता है और सवाल भी उठा रहे हैं।
Posted in State
ढ़ह गया पुलिस मुख्यालय का एंट्री गेट-मलवे में दबा सिपाही, कहां हुई चूक ?
Desk 2
June 10, 2020
You must be logged in to post a comment.