
पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने द्वितीय चरण में नगर निगम एवं नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी नालों की अद्यतन स्थिति प्राप्त करने हेतु नूतन राजधानी अंचल, पाटलिपुत्र अंचल, बांकीपुर अंचल, कंकड़बाग अंचल, अजीमाबाद अंचल, पटना सिटी अंचल, पटना नगर निगम पटना एवं नगर परिषद फुलवारी शरीफ, दानापुर ,खगौल हेतु वरीय दंडाधिकारी, दंडाधिकारी एवं नगर निगम के पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
प्रत्येक टीम को आवंटित कार्य के तहत नाला एवं संप हाउस की सूची के अनुसार जांच करने का निर्देश दिया गया है ।
प्रत्येक टीम को 15 जून एवं 16 जून को नाला उड़ाही से संबंधित कार्य की गहनता से जांच कर प्रतिवेदन जिलाधिकारी एवं नगर निगम को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
ये हैं टीम के दायित्व
-संबंधित अंचल के अंतर्गत पड़ने वाले सभी नालों पर अतिक्रमण की अद्यतन स्थिति स्पष्ट करना।
-संबंधित अंचल के भूमिगत एवं खुले नालों का प्रवाह की अद्यतन स्थिति स्पष्ट करना।
-संबंधित अंचल क्षेत्र अंतर्गत सभी संप हाउस की अद्यतन स्थिति उपलब्ध कराना। बुडको के द्वारा कराए गए कार्य एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जांच करना।
-संप हाउस के इनलेट तक जल प्रवाह की तैयारी तथा आउटलेट से मुख्य नाला तक बहाव की स्थिति।
-संप हाउस के लिए 24×7 कर्मियों /अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की स्थिति तथा डीजल/ विद्युत की24×7 उपलब्धता
-नाला उड़ाही की अद्यतन स्थिति की जांच करने के साथ-साथ यदि किसी क्षेत्र में जल निकासी के संबंध में कोई सुझाव /समस्या इत्यादि दृष्टिगोचर हो तो प्रतिवेदन में स्पष्ट उल्लेख करने का निर्देश दिया गया है।
You must be logged in to post a comment.