बिहार सरकार ने केन्द्र से नेपाल की शिकायत की, कहा 10 दिनों से गंडक बैराज पर काम नहीं करने दे रहा नेपाल

गंडक बैराज पर चल रहे मरम्मत कार्य को नेपाल द्वारा रोके जाने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विदेश मंत्रालय और जलशक्ति मंत्रालय के समक्ष इस मुद्दे को उठाया है। बिहार सरकार ने लालबकेया नदी पर बनाये जा रहे तटबंध के काम में परेशानी पैदा करने को लेकर चिंता जताई है। आपको बता दें कि लंबे समय से बिहार सरकार सीमा के दोनो तरफ गंडक बैराज की मरम्मत और अन्य जिम्मेदारियों को उठाती आयी है। भारत और नेपाल के हर बैराज में 18 गेट है।
बाढ़ से लड़ने के उपायों के चलते अधिकांश मरम्मत कार्य कर लिए गये हैं। बिहार जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को जून और अक्टूवर में बाढ़ के मौसम के दौरान तटबंध में किसी भी संभावित समस्याके मामले की निगरानी करनी होती है।