घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में आया 50 रुपए का बड़ा उछाल, पेट्रोल-डीजल के दामों में भी हुई वृद्धि।

कोरोना महामारी से पूरा विश्व आर्थिक तंगी का शिकार हुआ है। भयावह महामारी का कहर अभी शांत हुआ ही था तब तक रूस-यूक्रेन युद्ध का मंजर भी दुनिया ने देख लिया। विश्व के गतिविधियों का ही प्रभाव है कि करीब चार महीने बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हुआ है। बिहार में इसकी कीमत रिकार्ड ऊंचाई पर पहुच गई है। इस वर्ष पेट्रोल-डीजल अपने उच्चतम कीमत पर आ गई है।

सोमवार को पेट्रोल 107 रुपये 97 पैसे की दर से बिक रहा था जो मंगलवार को 108 रुपये 41 पैसे हो गया। वहीं डीजल 93 रुपये से बढ़कर 93 रुपये 42 पैसे पर पहुंच गया। पटना में पेट्रोल 106 रुपये 44 पैसे और डीजल 91 रुपये 59 पैसे की दर से बिक रहा है। कई अन्य जिलों में इनकी कीमतों में मामूली उछाल आया है। वहीं रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा कर दिया गया है।

प्रमुख शहरों में क्या हैं कीमतें?

जानकारी के अनुसार दरभंगा में पेट्रोल 106 रुपये 61 पैसे जबकि डीजल 91 रुपये 73 पैसे की दर से से बिक रही है। वहीं मुजफ्फरपुर में यह कीमत क्रमश: 106 रुपये 83 पैसे और 91 रुपये 94 पैसे है। उधर भागलपुर में पेट्रोल 106 रुपये 63 पैसे तो 91 रुपये 75 पैसे है। जानकारी के लिए बता दें कि देश की तीन प्रमुख कंपनी एचपीसीएल, बीपीसीएल और आइओसी प्रतिदिन सुबह छह बजे के बाद पेट्रोलियम की कीमतें जारी करती है। नई कीमतों की जानकारी इनकी वेबसाइट पर भी रहती है।
कैसे जाने पेट्रोल-डीजल के हर दिन के नए दाम?

यदि आप चाहें तो मोबाइल पर एसएमएस कर भी कीमत की जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 9224992294 पर एसएमएस भेजना होगा। यदि आप अपने शहर की कीमत जानना चाहते हैं तो इस नंबर पर आरएसपी लिखने के बाद स्पेस दें फिर पेट्रोल पंप का कोड लिखकर भेजना होगा।

पेट्रोल पंप का कोड कैसे पता करें?

पेट्रोल पंप का कोड क्या है यह जानने के लिए आपको पेट्रोलियम कंपनियों की वेबसाइट पर जाना होगा। बीपीसीएल के ग्राहक इसके लिए आरएसपी टाइप कर स्पेस दें। इसके बाद 9223112222 पर एसएमएस भेज दें। एचपीसीएल की कीमतों की जानकारी के लिए एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 पर एसएमएस करना होगा।

छह महीने बाद रसोई गैस की कीमतों में आया उछाल।

रसोई गैस की कीमत में करीब छह महीने बाद बड़ा इजाफा किया गया है। कीमत 50 रुपये बढ़ गई है। अब पटना में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1048 रुपये हो गई है। बता दें कि छह अक्टूबर से 14.2 किलो का सिलेंडर पटना में 998 रुपये में मिल रहा था। नई दर मंगलवार से ही प्रभावी हो गई हैं।