अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ़्तार में शामिल हुये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल देर रात नेहरू पथ स्थित अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के आवास पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शरीक हुए। मुख्यमंत्री को गुलदस्ता, टोपी एवं साफा भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया।

बौद्ध भिक्षुओं ने भी मुख्यमंत्री को भगवान बुद्ध की तस्वीर भेंट की। इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गई, जिसमें दावत-ए-इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन-चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ माँगी।

इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, उपाध्यक्ष बिहार विधानसभा महेश्वर हजारी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह, ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज, सिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अफजल अब्बास, अजमेर शरीफ के गद्दीनशीं सैयद अनवर फरीदी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, विधान पार्षद संजय सिंह, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गाँधी जी, पूर्व सांसद मोनाजिर हसन, पूर्व मंत्री रंजू गीता, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, डॉ० अब्दुल हई सहित अन्य व्यक्ति एवं रोजेदार उपस्थित थे।