कार्तिकेय सिंह के मामले पर दानापुर कोर्ट ने सुरक्षित रखा फैसला…

राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी कार्तिकेय सिंह पर दर्ज अपहरण के मामले में उनके वकील जनार्दन राय दानापुर कोर्ट में पहुंचे। कार्तिकेय सिंह से जुड़ा यह मामला वर्ष 2014 का है। महागठबंधन की सरकार में मंत्री पद पाने वाले कार्तिकेय सिंह को इसी मामले के कारण कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा है। उनके वकील ने बताया कि पूर्व मंत्री पर आरोप है कि बिहटा में राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह का अपहरण वर्ष 2014 में हुआ था। इसे लेकर बिहटा थाने में एफआईआर भी दर्ज है। इस मामले में कार्तिक कुमार के खिलाफ वारंट निकाला गया था। उन्होंने कहा कि मामले में पूर्व मंत्री की संलिप्तता नहीं है। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है।

और क्या कुछ कहा कार्तिकेय सिंह के वकील ने……

कार्तिकेय सिंह के वकील जनार्दन राय ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि न्याय मिले। गौरतलब है कि मामले में पूर्व मंत्री की जमानत याचिका खारिज हुई, तो उनके पास हाईकोर्ट में जाने का विकल्प खुला रहेगा। दानापुर कोर्ट में एडीजे-3 के समक्ष उनके वकील ही पहुंचे। अंदर सुनवाई हुई।अब फैसला आने का इंतजार है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक कोर्ट में मामले में बहस चली है।