डीएम, एसएसपी और नगर आयुक्‍त को मिला टास्‍क, पटना में सोमवार से शुरू होगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान…..

राजधानी में अतिक्रमण के कारण प्रमुख सड़कों पर ही नहीं, गलियों तक में चलना मुश्किल हो गया। पूरे शहर में जाम की समस्या है। इसे देखते हुए सोमवार से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए प्रमंडलीय आयुक्‍त कुमार रवि ने जिलाधिकारी डा. चंद्र शेखर, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लो और नगर आयुक्त अनिमेश पाराशर को निर्देश दिया है।

सुगम यातायात पर दिया जायेगा  जोर…..

आयुक्त ने कहा कि सुगम एवं सुचारू यातायात की व्यवस्था जनहित में अत्यावश्यक है। यातायात व्यवधान, अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करता है। नगर निगम, ट्रैफिक पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि-व्यवस्था, विद्युत सहित सभी सम्बद्ध पदाधिकारी अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित कर नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें।

इन -इन सड़कों पर बनेगा वेंडिंग जोन …..

नेहरू पथ, फ्रेजर रोड, एक्जीविशन रोड, अशोक राज पथ से सिटी चौक, अनिसाबाद गोलबंर से फुलवारीशरीफ-एम्स, दानापुर-बांकीपुर रोड, नाला रोड, कंकड़बाग मेन रोड (पुरानी बाइपास), बारी पथ/मछुआ टोली पथ, जेपी गंगा पथ, अटल पथ, मुख्य सड़क से सटे संपर्क पथ, आरओबी के नीचे एवं अन्य मार्ग, वाहन पार्किंग (पार्किंग/नो पार्किंग जोन), फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग, वेंडिंग जोन बनाए जाने पर अफसरों ने चर्चा की है।

इन मसलों पर भी आयुक्‍त ने चर्चा की …

इसके अलावा साइनेज, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी एवं नियंत्रण कक्ष, पुलिस गश्ती एवं प्रतिनियुक्ति, सड़कों की खोदाई पर नियंत्रण, पटना मैट्रो मार्ग तथा अन्य बिन्दुओं पर एक-एक कर विमर्श किया गया और आवश्यक निर्देश दिया गया।

बसों एवं आटो के अवैध ठहराव पर करें कार्रवाई होगी…

बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने अवैध पार्किंग, बसों एवं आटो के अवैध ठहराव तथा ओवरस्पीडिंग के विरूद्ध कार्रवाई करने को कहा। बैठक में महानिरीक्षक राकेश राठी, जिलाधिकारी डा. चन्द्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों, नगर आयुक्त अनिमेष पराशर, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था, प्रभारी पदाधिकारी जिला नियंत्रण कक्ष, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सदर/पटना सिटी/दानापुर, महाप्रबंधक पेसू, अधीक्षण अभियंता केंद्रय पथ अंचल, कार्यपालक अभियंता नई राजधानी पथ प्रमंडल सहित अन्य संबंधित वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

अनावश्यक कट बंद होगे ….

आयुक्त ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) को प्रभावी ढंग से लागू करने को कहा। सीसीटीवी कैमरों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, ईसीबी, आरएलवीडी, वीएमडी, एएनपीआर आदि का समयबद्ध ढंग से अधिष्ठापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अनावश्यक कट को बंद करने को कहा। उन्होंने शहरी क्षेत्र में नगर सेवा की बसों को पड़ाव पर ही रोकने का निर्देश दिया।