मेधावी विद्यार्थियों के लिए सुनहरा मौका, छात्रवृत्ति के जरिए मुफ्त कराई जाएगी JEE और NEET की तैयारी….

दैनिक जागरण सह वर्टेक्स एजुकेशन जीनियस रिवार्ड एग्जाम (वीई-जीआरई) 2023 का आयोजन होने जा रहा है। इस परीक्षा का मूल उद्देश्य गरीब और मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के जरिए प्रोत्साहित करना है ताकि वे जईई-नीट  जैसे प्रतिष्ठित परीक्षा में अच्छी रैंक से पास कर प्रदेश और संस्थान का नाम रोशन कर सकें।

150 मेधावी विद्यार्थियों को शत-प्रत‍िशत मुफ्त शिक्षा ….

टॉप 150 छात्रों को शत प्रतिशत मुफ्त शिक्षा और 50 छात्रों को मुफ्त शिक्षा के साथ रहना-खाना निशुल्क होगा। इसके साथ ही राज्य एवं जिला स्तर पर अच्छी रैंक के आधार पर नगद पुरस्कार भी जीत सकते हैं। परीक्षा दो पार्ट में ली जाएगी। जोन वन की परीक्षा 11 दिसंबर को ली जाएगी। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि नौ दिसंबर है। जोन टू की परीक्षा 15 जनवरी 2023 को ली जाएगी, आवेदन 13 जनवरी तक कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए काफी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन करा लिया है। आप वंचित न रह जाएं, इसलिए जल्दी से आवेदन करें।

कक्षा सातवीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी कर सकते हैं आवेदन…..

आनलाइन फार्म तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट www.vegre.in पर अपलोड कर दी गई है। आफलाइन फार्म वर्टेक्स एजुकेशन के पटना कार्यालय से भी प्राप्त किया जा सकता है। इसमें कक्षा सात, आठ, नौ, 10, 11 और 12 के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थी किसी भी तरह की जानकारी 9031011931, 9031011932 प्राप्त कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन और छात्रवृत्ति की सुविधा वर्टेक्स एजुकेशन द्वारा दी जाएगी। जेईई और नीट की तैयारी देश योग्य शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी।

परीक्षा से संबंधित महत्‍वपूर्ण जानकारी ये है ….

दैनिक जागरण सह वर्टेक्स एजुकेशन जीनियस रिवार्ड एग्जाम (वीई-जीआरई) 2023 के टाप 150 छात्रों को मुफ्त शिक्षा

  • छात्रवृत्ति के अलावा दिया जाएगा नगद पुरस्कार
  • प्रथम परीक्षा 11 दिसंबर 2022 और दूसरी 15 जनवरी 2023 को होगी
  • पंजीयन के लिए लिंक www.vegre. in lसंपर्क नंबर – 9031011931, 9031011932