ये लापरवाही बहुत भारी पड़ेगी साहब, अब तो सबक लीजिए…

जब कोरोना का कहर दिन-प्रति बढ़ता हीं जा रहा है। इस खतरनाक वायरस से मरने वालों के आंकड़ों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। संक्रमण के आंकड़े की तो पूछिये मत। ऐसे में बिहार के सबसे बड़े अस्पताल में कोरोना को दावत देने वाली ऐसी लारवाही क्यों ?

तस्वीरें पटना मेडिकल कॉलेज हास्पीटल की है, जहां पोस्टमार्टम परिसर में इस्तेमाल किया हुआ पीपीई किट, ग्लब्स, मास्क फेंका हुआ है। हर रोज इस रास्ते से सैकड़ों लोग गुजरते हैं। जिनमें कोरोना संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है। बताया जाता है कि जहां ये किट और मास्क फेंके गये हैं, उसके पास हीं अधीक्षक कार्यालय भी है।

लेकिन अब तक उन्हें इस बात की खबर नहीं है। उपयोग में लाये गये इन वस्तुओं को ठिकाने लगाने के कई उपाय हैं, लेकिन बावजूद इसके पीएमसीएच में ये कोरोना को न्योता दे रहे हैं। जरूरत है अस्पताल प्रशासन को इसके प्रति कठिन कदम उठाने की, जिससे इसके कारण आम लोगों के बीच कोरोना संक्रमण का खतरा न रहे।