आमों के दीवानों के लिए पटना में लगा आमों का मेला, यहां से ले सकते हैं आमों का आनंद……

फलों के राजा आम का हर कोई दीवाना है। इसके साथ ही आम के दीवानों को अभी का वक्त काफी पसंद भी आता है। क्योंकि पूरे साल इंतजार करने के बाद उन्हें आम का स्वाद लेने का मौका जो मिल पाता है। वहीं पटना में आम के सीजन में आमों का मेला लग गया है। इस मेले में सैकड़ों वेराइटी के आम मौजूद नजर आए जिन्हे देख कर आपका मन भी आम खाने को ललच जायेगा। तो जल्दी कीजिए और चले आइये पटना के ज्ञान भवन जहां आपको चारों तरफ आम ही आम दिखाई देंगे। यहाँ आते ही आपका मन आम खाने को लालायित हो जायेगा। इस आम महोत्सव का उद्घाटन कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया है। बता दें कि इस महोत्सव में कई राज्यों से आम यहां विभिन्न प्रतिनिधियों के द्वारा लाया गया है। खास बात यह है कि इस महोत्सव में प्रतियोगिता भी होगी। 2 दिन तक चलने वाले महोत्सव में दर्जनों किस्म की आम लाई गई है।

इस महोत्सव में लाये गए आमों के नाम सुनकर आप चौंक जायेंगे। यहाँ लाये गए आमों का नाम है- लंगड़ा, मालदा, सीपिया, बम्बई, बीजू, सुकुल, हापुस, तोतापुरी, रत्नागिरी, बगीनापल्ली…. ।