तेजस्वी यादव ने अपने सभी MLA को बुलाया पटना, गोपालगंज कूच की तैयारी

कोविड महामारी के बीच बिहार में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गयी है। खबर है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने सभी विधायकों को अपने आवास पर बुलाया है। और सभी के साथ गोपालगंज कूच करने की तैयारी में हैं।

हत्याकांड में JDU MLA के नाम आने पर हमलावर हैं तेजस्वी

गोपालगंज में तिहरे हत्याकांड में जेडीयू विधायक पप्पू पांडेय का नाम आने के बाद तेजस्वी यादव नीतीश कुमार पर हमलावर हैं।उन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि अगर आज शाम तक आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं होती है तो वे अपने विधायकों के साथ गोपालगंज कूच करेंगे।

राज्यपाल से मिलकर CBI जांच की मांग भी की

बता दें कि, गोपालगंज कांड पर बुधवार को तेजस्वी यादव ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की थी। मुलकात के बाद तेजस्वी यादव ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी। तेजस्वी यादव ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद तीन पन्नों का एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की गयी है।