पटनासिटी के खुसरूपुर थाना के शेख मोहम्मदपुर इलाका स्थित NH 30 फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक पर सवार दो युवक को टक्कर मार दिया जिसमें एक युवक की घटना स्थल पर हुई मौत। जबकि हादसे में बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया जिसे खुसरूपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। इस घटना से गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर फोरलेन सड़क को घंटो जाम कर हंगामा किया।
मुआवजे के आश्वासन पर लोगों ने हटाया जाम
इस घटना की सूचना पर घटना के घंटो बाद प्रखण्ड कार्यालय से पदाधिकारी और मुखिया के पहुंचने के बाद आपदा राशि के तहत चार लाख मिलने के आश्वासन और मुखिया द्वारा निजी तौर पर 16 हजार देने पर लोग शांत हुए और जाम को हटाया गया ।
बाइक से पटना जाने के दौरान हादसा
मृतक 40 वर्षीय श्रवण यादव खुसरूपुर के आदिलपुर का निवासी था वह अपने दोस्त लोदीपुर निवासी 30 वर्षीय घायल मनोज के साथ बाइक से पटना जारहा था , जगमाल बीघा से पश्चिम बख्तियारपुर पटना लेन में डिवाइडर पार करने के क्रम में पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे एक कि मौत हुई और दूसरा घायल हो गया , श्रवण प्लंबिंग का काम करता था। मनोज भी श्रवण के साथ ही काम करता था।
रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी
You must be logged in to post a comment.