मिशन वैक्सीन पर निकले PM मोदी , आज तीन शहरों का कर रहे दौरा

कोरोना के एक बार फिर से तेज होते मामलों के बीच आज पीएम मोदी देश में कोरोना महामारी से बचाव के लिए तैयार की जा रही वैक्सीन की प्रगति देखने और समीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीन शहरों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी गुजरात के अहमदाबाद स्थित जायडस बायोटेक पार्क पहुंच गये हैं। इसके बाद पीएम मोदी हैदराबाद और पुणे का दौरा करेंगे। इन तीनों शहरों में अलग-अलग कंपनियों के द्वारा कोरोना वैक्सीन तैयार करने की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पीएम मोदी कंपनियों के सेंटर में जाकर वैक्सीन की प्रगति के बारे में जानकारी लेंगे। साथ ही वहां आ रही समस्याओं को भी जानेंगे।

तीन कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा करेंगे PM 

पीएमओ की ओर से यह जानकारी दी गयी है कि प्रधानमंत्री आज तीन कोरोना वैक्सीन सेंटर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर वैक्सीन की तैयारियों, सामने आने वाली चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जायेंगे और वहां वैक्सीन निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे।