नए साल में शराब की पार्टी पड़ी महंगी।

नए साल में दोस्तो के साथ शराब की पार्टी करना युवाओं को महंगा पड़ गया। एक दोस्त के घर पार्टी करने जुटे युवकों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पीरबहोर थाने की पुलिस ने जूनियर मदरसा गली में प्रभु राय के मकान में छापेमारी की। छापेमारी कर पुलिस ने खाजेकलां के अमरनाथ कुमार, फुलवारीशरीफ के रोहित कुमार, दुजरा देवी स्थान के बिट्टु कुमार और चौक थाना के कृष्णा कुमार को गिरफ्तार कर लिया। कमरे से शराब की तीन बोतल, पांच ग्लास बरामद किया। मामले में इन चारों युवकों के साथ-साथ श्यामनंदन राय के बेटे आयुष पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस आयुष को तलाश रही है। मकान प्रभु राय, श्यामनंदन राय और उनके अन्य भाइयों का है। उसी मकान में आयुष का भी एक कमरा है। आयुष के दोस्त निजी काम करते हैं। शनिवार को नए साल का जश्न मनाने के लिए आयुष ने ही दोस्तों को बुलाया था। पार्टी अभी शुरू ही हुई कि आयुष कुछ लाने के लिए बाहर निकल गया। इसी बीच पीरबहोर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस ने कहा कि आयुष की भी गिरफ्तारी होगी।

इधर नए साल के जश्न में शराब की पार्टी करने वालों पर पुलिस की नजर बनी रही पुलिस ने शुक्रवार की रात से शनिवार की देर रात तक छापेमारी कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया। जक्कनपुर थाना इलाके के करबिगहिया के पास नशे में हंगामा कर रहे राजू पंडित, राजू सहनी और विजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं दीघा नहर के पास से शराब के साथ नशे में 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया। कंकड़बाग पुलिस ने चांदमारी से नशे में धुत अमित कुमार को गिरफ्तार किया। इधर एयरपोर्ट इलाके से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान नशे में धुत दो बाइक सवार युवकों को गिरफ्तार किया। बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने शराब के नशे में धुत होकर हंगामा कर रहे निरंजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।