मई के बाद पहली बार कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 के नीचे पहुंचा, देश में 24 घंटे में 94 मौतें, अब तक 39,50,156 लाभार्थियों को लगाए गए टीके

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या में तेजी से गिरावट दर्ज की गई है. सोमवार को कोरोना वायरस के कारण भारत में 94 लोगों की मौत हुई. 14 मई के बाद यह पहली बार है जब कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 से कम दर्ज की गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8,635 नए मामले सामने आए जो 2 जून के बाद सबसे कम है.

अब तक 39,50,156 लाभार्थियों को टीके लगाए गए

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार अब तक कुल 1,04,48,406 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से उबर चुके हैं. कोविड-19 से प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी 100 से नीचे आ गई. एक दिन में कुल 94 रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण से उबरने के 86.47 प्रतिशत मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सामने आए मंत्रालय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार सुबह 8 बजे तक 39,50,156 लाभार्थियों को टीके लगाए गए हैं