चुनावी नतीजों के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर, आज शाम इंडिया गठबंधन की बैठक, सरकार बनाने को लेकर भी करेंगे मंथन

लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज दिल्ली में बैठकों का दौर है। एनडीए को चुनाव में 293 सीटें आई हैं वहीं इंडिया गठबंधन 233 सीटों पर सिमट गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। शाम 4 बजे एनडीए की बैठक होगी। इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच चुके हैं। वहीं टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडु ने भी एनडीए को समर्थन देने का ऐलान किया है। वह भी बैठक में शामिल होने के लिए दिल्ली आ रहे हैं। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन की शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर बैठक होगी।

दिल्ली में हो रही इंडिया गठबंधन की बैठक में सरकार बनाने के लिए मंथन किया जाएगा. एबीपी न्यूज को सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस की इच्छा खुद से सरकार का नेतृत्व करना नहीं है. सरकार में छोटे सहयोगियों को मदद करने का रास्ता भी खुला हुआ है. गठबंधन के शीर्ष नेता इस बात पर भी चर्चा करने वाले हैं, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को किस तरह से इंडिया में लाना है.

सूत्रों ने बताया है कि इंडिया गठबंधन को ये बात भी मालूम है कि राष्ट्रपति देश की सबसे बड़ी पार्टी को सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए बुलाने वाली हैं. गठबंधन की बैठक में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर भी बात होगी

आज शाम होगी इंडिया गठबंधन की बैठक- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पुष्टि कर दी है कि आज शाम 6 बजे इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि इंडिया गठबंधन के नेता आज शाम 6 बजे बैठक करने वाले हैं. इसमें चुनावी नतीजों और रणनीति को लेकर चर्चा की जाएगी.

तेजस्वी यादव ने केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनाने की हो रही कोशिशों पर जवाब दिया है. उन्होंने कहा, “हम कोशिश करते रहेंगे. लोगों को कोशिश करते रहना चाहिए. उन्हें क्यों नहीं करना चाहिए?” उन्होंने कहा, “हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है. हमने अपना मुकाबला मुद्दों पर आधारित रखा. भगवान राम ने अयोध्या में इंडिया अलायंस को आशीर्वाद दिया तो यह बिल्कुल साफ है कि ‘मोदी फैक्टर’ खत्म हो गया है. बीजेपी बहुमत से काफी दूर है. अब वह सहयोगियों पर निर्भर है. हमें खुशी है कि हम संविधान की रक्षा करने में काफी हद तक सफल रहे हैं।

शिवसेना (यूबीटी) संजय राउत थोड़ी देर में एयरपोर्ट के लिए निकलेंगे. दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए वह दिल्ली जा रहे हैं. महाराष्ट्र से दिल्ली में होने वाली मीटिंग में जाने के लिए शरद पवार भी पहुंचने वाले हैं. इसके अलावा एनडीए की भी बैठक हो रही है, जिसमें एकनाथ शिंदे और प्रफुल्ल पटेल हिस्सा लेंगे.