सीबीआई की टीम पहुंची पटना, EOU के साथ पुलिस से भी कर रही पूछताछ

नीट-यूजी में अनियमितताओं के आरोपों की जांच के सिलसिले में दिल्ली से सीबीआई की एक टीम सोमवार की सुबह पटना में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंची। दरअसल बिहार पुलिस के जरिए शुरू हुए नीट परीक्षा के पेपर लीक जांच को बिहार की आर्थिक अपराध इकाई के बाद अब केंद्रीय जांच ब्यूरो के पास सौंप दिया गया है। बिहार की जांच टीम ने सभी सबूत शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिए हैं। अब इसी के आधार पर शिक्षा मंत्रालय ने सीबीआई को इस मामले की जांच करने की जिम्मेदारी दी है। सीबीआई टीम ईओयू और पुलिस अधिकारियों से करेगी बातचीत बताया जाता है कि सीबीआई की टीम बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के कार्यालय पहुंचकर सरे सबूत अपने पास लेगी। इस संबंध में बताया गया है कि पुलिस और अपराध शाखा दोनों के जाँच अधिकारी ने 5 मई से 10 मई तक देखा था, उनसे सभी से सीबीआई के जांच अधिकारी बात करेंगे।

बिहार पुलिस ने इस मामले में अब तक 13 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनका अब नार्को टेस्ट कराया जायेगा। बिहार पुलिस का कहना है कि जांच टीम 13 आरोपियों की नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की मांग शिक्षा मंत्रालय से करेगा। आदेश मिलने के बाद इनका नार्को टेस्ट कराया जायेगा। इस संबंध में बिहार पुलिस की टीम ने झारखंड के देवघर में छापेमारी कर मास्टरमाइंट संजीव मुखिया के रिश्तेदार चिंटू कुमार समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन गिरफ्तार आरोपियों में चिंटू, बिट्टू, पंकू, काजू, राजीव और अजीत कुमार शामिल हैं। पंकू को छोड़कर सभी नालंदा के रहने वाले हैं।

अब तक नीट पेपर लीक केस में गिरफ्तार किए गए प्रमुख आरोपियों के नाम

सिकंदर यादवेंदु

बिट्टू

नीतीश

अमित आनंद

आयुष (परीक्षार्थी)

अनुराग (परीक्षार्थी)

चिंटू

पंकू

काजू

राजीव

अजीत कुमार

Leave a Reply