औरंगाबाद में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने भारी मात्रा में किया हथियार बरामद

औरंगाबाद, पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया कि सोमवार को गुप्त सूचना मिली कि रौशन विश्वकर्मा ग्राम नोआंव थाना ओबरा, जिला औरंगाबाद अपने घर पर मिनी गन फैक्ट्री बनाये हुए हैं एवं बड़े पैमाने पर हथियार का निर्माण कर अपराधियों को अवैध हथियार की विक्री कर रहे हैं।

इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद के द्वारा तत्काल छापामारी के लिए एक विशेष टीम का गठन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दाऊदनगर के नेतृत्व में किया गया। विशेष टीम द्वारा रौशन विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय देवराज विश्वकर्मा ग्राम नो आंव थाना ओबरा जिला औरंगाबाद के घर पर छापेमारी कर बडी मात्रा में निर्मित/अर्द्ध निर्मित हथियार, गोली, खोखा, हथियार बनाने की समग्री एवं हथियार बनाने में काम आने वाली मशीन, टूल आदि बरामद कर जब्त किया गया एवं रौशन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया।

रौशन विश्वकर्मा के घर से वर्ष 2012 में भी मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था। यह एक महत्वपूर्ण सफलता है। अवैध हथियार बनाने एवं रखने वालो के विरुद्ध इस तरह का अभियान जारी रखने की बात कही गई। उन्होने कहा कि छापेमारी दल के सदस्यों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। छापेमारी दल के सदस्यों में पंकज कुमार सैनी थाना अध्यक्ष ओबरा, समीम अहमद थाना अध्यक्ष गोह, गुफरान अली प्रभारी आसूचना इकाई औरंगाबाद, प्रणव कुमार जिला आसूचना इकाई औरंगाबाद, सि0-1525 धामु कुमार गुप्ता जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद, सी 0-1501 विनय कुमार जिला आसूचना इकाई, औरंगाबाद एवं अन्य पुलिस कर्मी सामिल थे।

गिरफ्तार रौशन विश्कर्मा के पूर्व में भी ओबरा थाना कांड संख्या 24/2012 में भी अवैध हथियार बनाने में भी था। आज छापेमारी में देशी थ्रिनेट बंदूक-3, देशी कट्टा-1, अर्धनिर्मित देशी कट्टा-1, बारह बोर का देशी पुराना कट्टा-1, लोहे का निर्मित/अर्धनिर्मित बंदूक का बैरल-35, 8 एमएम का जिंदा कारतूस-2, 12 बोर की गोली-1 बरामद की गई है। आगे की करवाई जारी है।