सासाराम के बाद जहानाबाद में मंदिर से करोडो कि अष्टधातू कि राम-लक्ष्मण और जानकी की मूर्ती ही हुई चोरी………..

बिहार के सासाराम के बाद जहानाबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। सासाराम में जहा मां दुर्गा के मंदिर से स्वर्ण कि आंख और आभूषणों कि चोरी हुई वही जहानाबाद में तो चोरो ने सारी हदे ही पार कर दी। चोर मंदिर से भगवान की ही चोरी कर गए। यहां भेलावर ओपी क्षेत्र के इमलिया गांव के रघुनाथ कुंज मंदिर से अष्टधातु की राम-लक्ष्मण और जानकी की मूर्ति चोरी हो गई है। मंदिर के पुजारी जगत नारायण शर्मा ने सुबह गेट का टूटा ताला देखा और लोगों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंच गए। मौके पर पुलिस भी पहुंची और जांच में जुट गई है।

लोगों का कहना है कि मूर्ति अष्टधातु की थी। मंदिर लगभग 70 साल पुराना है, जहां भगवान की स्थापना की गई थी। मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपए हो सकती है। लोगों का कहना है कि आज के समय में भगवान भी सुरक्षित नहीं है। आम लोगों की बात तो दूर कि है।