DU में पहली कट ऑफ के आधार पर आज से एडमिशन का दौर शुरू, देखिए कटऑफ का पूरा शेड्यूल

दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिले की दौड़ आज से शुरू हो गयी है। विश्वविद्यालय के द्वारा जारी पहली कटऑफ के आधार पर लगभग 70 हजार सीटों के लिए ऑनलाइन दाखिला होगा। प्रत्येक कट ऑफ में दाखिले के लिए तीन अवसर मिलेंगे।

12 से 14 अक्तूबर तक चलेगी यह प्रक्रिया

12 से 14 अक्तूबर तक सुबह 10 से शाम पांच बजे तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। वहीं, 16 अक्तूबर तक फीस जमा कराई जा सकेगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार छात्रों को कॉलेज आने की मनाही की गई है। इसलिए दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
छात्रों को ऑनलाइन दाखिला डीयू के पोर्टल के माध्यम से ही लेना है। कॉलेज की ओर से दाखिला मंजूर होने के बाद फीस का भुगतान भी ऑनलाइन करना है। जाकिर हुसैन कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी डॉ. गुरप्रीत सिंह टुटेजा का कहना है कि पहली कट ऑफ हाई है, लेकिन छात्रों को चिंता नहीं करनी चाहिए।
आने वाली कट ऑफ में गिरावट होगी। छात्रों को सलाह है कि पहली कट ऑफ में जहां दाखिला मिले, एक बार जरूर ले लें। कॉलेज खुलने के बाद उनके दस्तावेज का सत्यापन होगा। कुल पांच कट ऑफ जारी की जाएंगी। इसके बाद एक स्पेशल कट ऑफ निकाली जाएगी। सीटें खाली रहने पर और कट ऑफ भी जारी की जा सकती है। प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्सेज के लिए दाखिला प्रक्रिया 19 अक्तूबर से शुरू होगी।

ये है कट ऑफ का शेड्यूल

  •  पहली : 12 से 14 अक्तूबर
  • दूसरी : 19 से 21 अक्तूबर
  • तीसरी : 26 से 28 अक्तूबर
  • चौथी : दो से चार नवंबर
  • पांचवीं : नौ से 11 नवंबर
  • स्पेशल कट ऑफ 18 से 20 नवंबर