जारी हुआ CBSE की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट, यहाँ देखें

सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इसके साथ ही छात्रों के रिजल्ट का इंतजार खत्म हो गया है। मालूम हो कि 12वीं का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने 31 जुलाई तक रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) घोषित करने का निर्देश दिया था. इस हिसाब से सीबीएसई एक दम सही समय पर रिजल्ट (CBSE 12th Result 2021) आ गया है। 12वीं कक्षा के छात्रों का मूल्यांकन 10वीं, 11वीं कक्षा में प्राप्त अंकों और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर किया जाएगा। 30 फीसदी अंक दसवीं बोर्ड परीक्षा के आधार पर, अगले 30 फीसदी अंक 11वीं कक्षा के और 40 फीसदी अंक 12वीं कक्षा के यूनिट, मध्य टर्म और प्री-बोर्ड परीक्षाओं के आधार पर दिए जाएंगे।