बीएड संयुक्त परीक्षा 2022 के लिए पूरी हो चुकी हैं पूरी तैयारी, 6 जुलाई को आरा के 20 केंद्रों पर होनेवाली है परीक्षा।

बीएड संयुक्त परीक्षा–2022 की परीक्षा आरा के 20 केंद्रों पर 6 जुलाई को होगी। परीक्षा के नोडल यूनिवर्सिटी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने तैयारी शुरू करते हुए सभी विश्वविद्यालय के नोडल ऑफिसर के लिए आवश्यक दिशा–निर्देश जारी कर दिया है। कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए जिला प्रशासन को पत्र भी जारी किया गया है।

इन केंद्रों पर संचालित होगी प्रवेश परीक्षा

राजकीयकृत श्री जैन कन्या पाठशाला, एसबी कॉलेज, अमीरचंद प्लस टू उच्च विद्यालय, तपेश्वर सिंह इंदु महिला कॉलेज, एचपीडी जैन स्कूल, एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय, हित नारायण क्षत्रीय विद्यालय, टाउन प्लस टू विद्यालय, महंत महादेवानंद महिला कॉलेज, एसबी हाई स्कूल, संजय गांधी कॉलेज, पयहारी महाराज जी कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, अल हफीज कॉलेज, मॉडल इंस्टिट्यूट, हरखेन कुमार ज्ञानस्थली और डीएवी धनुपरा को केंद्र बनाया गया है ।

परीक्षा के सफल संचालन के लिए ऑब्जर्वर और उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है। वीकेएसयू नोडल अफसर कुलसचिव डॉ. धीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि विवि स्तर पर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। B.Ed. परीक्षा के वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ राजेश वर्मा ने बताया कि सभी केंद्रों पर एक एक ऑब्जर्वर और दो केंद्रों के लिए उड़न दस्ता टीम बनाई गई है।

परीक्षा में दस हजार 74 अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में 4799 महिला परीक्षार्थी शामिल होगी जिनकी परीक्षा केंद्र अलग बनाई गई है। बीपीएससी परीक्षा में पर्चा लीक होने के बाद बीएड परीक्षा को कदाचार मुक्त कराने के लिए कई निर्णय लिए गए हैं। प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को इस बार 18 बीएड कॉलेजों में नामांकन होगा।